'लाफ्टर शेफ्स 2' में निया शर्मी ने कमबैक करते ही अपने रंग में पूरी तरह से आ चुकी हैं। जहां निया के लिए काफी सारे दर्शक पलकें बिछाए बैठे हैं वहीं इस शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए वो आफत बन चुकी हैं। इनमें से एक हैं एल्विश यादव, जिसपर बिजली की तरह बरस पड़ी हैं निया।इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। निया गुस्से में नजर आ रही हैं क्योंकि उनकी टेबल से खाने का कुछ सामान चोरी हो गया है, जैसा कि इस शो में अक्सर होता है। वैसे इस बार निया उनके ग्रॉसरी से सामान चुराने वाले को मुंह तोड़ने की धमकी दे रही हैं। निया शर्मा बोलीं- मुंह तोड़ दूंगी मैं घूंसा मार केसोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में निया शर्मा कह रही हैं, 'हमारा ब्रेड कौन लेकर गया, मुंह तोड़ दूंगी मैं घूंसा मार के।' इसके बाद निया एल्विश की तरफ बढ़ते हुए कह रही हैं, 'ऐ ऐल्विश, तुम्हें क्या लगता है कि मैं तुमसे डर गई हूं ब्रो? मेरी ब्रेड वापस कर। मैंने चोरी करते हुए देखा है।' 'एल्विश, मेरा ब्रेड और बटर वापस दो'एल्विश कहते हैं, 'मेरी तलाशी ले लो आप', जिसपर वह चीखते हुए कहती हैं- एल्विश, मेरा ब्रेड और बटर वापस दो। एल्विश फिर पूछते हैं- बटर भी चाहिए आपको साथ में? बटर कहां से लाऊं? लोग बोले- निया और एल्विश की केमिस्ट्री फायर हैये सब देखकर कृष्णा अभिषेक फॉर्म में आ जाते हैं और कहते हैं- अरे कौन कहता है कि एल्विश के आगे कोई बोल सकता है क्या, लड़की आके बोलना शुरू कर दी है। इस वीडियो पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- निया रॉक्ड, एल्विश शॉक्ड। एक औऱ ने कहा- एल्विश और मन्नारा की फ्रेंडशिप मुझे बहुत पसंद थी, लेकिन निया और एल्विश की केमिस्ट्री फायर है। वहीं किसी ने कहा- निया मैम अब सबको ठीक कर देंगी।
You may also like
पानी पीने के नुकसान: अधिक मात्रा में पानी पीने से क्या हो सकता है?
हिमाचल प्रदेश के पिणी गांव की अनोखी परंपरा: महिलाएं क्यों नहीं पहनती कपड़े?
किडनी स्वास्थ्य के लिए 5 गलत आदतें छोड़ें और 3 अद्भुत उपाय अपनाएं
भारत में खतरनाक दवाओं का कारोबार: आयोडेक्स और एंडोसल्फान पर चिंता
साँप के डंक से बचने के उपाय: जानें कैसे करें प्राथमिक सहायता