'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान की फीस पर काफी समय से चर्चाएं हो रही हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर को 19वें सीजन के लिए 150-200 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। सलमान की वाकई इतनी फीस है या फिर कितनी है, इसका खुलासा 'बिग बॉस 19' के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने किया है। ऋषि बानीजे एशिया और एंडेमोल शाइन से जुड़े हुए हैं।
सलमान खान की फीस पर यह बोले प्रोड्यूसर ऋषि नेगी'इंडिया टुडे' से बातचीत में ऋषि नेगी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है। उन्होंने कहा, 'यह कॉन्ट्रैक्ट उनके और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी अफवाह है, जो भी हो, सलमान हर पैसे के लायक है। मेरे लिए, जब तक वह मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं बहुत खुश हूं।'
सलमान खान के हर बार 'बिग बॉस' छोड़ने की अफवाहों पर यह बोले
'बिग बॉस' के हर सीजन के साथ यह अफवाह भी खूब आती है कि अब सलमान यह शो छोड़ देंगे और अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। इस बारे में ऋषि नेगी ने कहा, 'पहले भी ऐसी अफवाहें आती रही हैं, पर मुझे लगता है कि अब उनका भी इस शो से गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो गया है। और जब वह स्टेज पर होते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह जिस तरह से किसी चर्चा में शामिल होते हैं या जिस तरह से वह घर के मुद्दों को उठाते हैं। वह सब उनके अंदर से आता है।'
'सलमान ने कुछ सीजन में कहा था कि अब और नहीं कर सकता'
ऋषि नेगी ने आगे कहा, 'लेकिन हम लकी हैं कि सलमान हमेशा हां बोल देते हैं। कुछ सीजन में तो उन्होंने कहा है कि मैं अब और नहीं कर सकता। लेकिन अब तक, हम खुशकिस्मत रहे हैं कि उन्होंने हमेशा हां कहा है। शूट शुरू होने से बहुत पहले, हम उनके साथ बैठते हैं, उनसे बात करते हैं, उन्हें अपने ब्रॉडकास्ट और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं।
कैसे तैयार होता है 'वीकेंड का वार'? सलमान देखते हैं सारे एपिसोड्स?
ऋषि नेगी ने फिर बताया कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड कैसे तैयार किया जाता है। ऋषि ने बताया कि सलमान वैसे तो ज्यादातर एपिसोड्स खुद ही देखते हैं। कभी-कभी पूरे एपिसोड नहीं देख पाते हैं तो ऐसे में सलमान वीकेंड पर 'बिग बॉस' की टीम के साथ बैठकर एक-दो घंटे की फुटेज देखते हैं, जिसमें घर के सभी बड़े मुद्दे दिखाए जाते हैं।
सलमान खान की फीस पर यह बोले प्रोड्यूसर ऋषि नेगी'इंडिया टुडे' से बातचीत में ऋषि नेगी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है। उन्होंने कहा, 'यह कॉन्ट्रैक्ट उनके और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी अफवाह है, जो भी हो, सलमान हर पैसे के लायक है। मेरे लिए, जब तक वह मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं बहुत खुश हूं।'
सलमान खान के हर बार 'बिग बॉस' छोड़ने की अफवाहों पर यह बोले
'बिग बॉस' के हर सीजन के साथ यह अफवाह भी खूब आती है कि अब सलमान यह शो छोड़ देंगे और अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। इस बारे में ऋषि नेगी ने कहा, 'पहले भी ऐसी अफवाहें आती रही हैं, पर मुझे लगता है कि अब उनका भी इस शो से गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो गया है। और जब वह स्टेज पर होते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह जिस तरह से किसी चर्चा में शामिल होते हैं या जिस तरह से वह घर के मुद्दों को उठाते हैं। वह सब उनके अंदर से आता है।'
'सलमान ने कुछ सीजन में कहा था कि अब और नहीं कर सकता'
ऋषि नेगी ने आगे कहा, 'लेकिन हम लकी हैं कि सलमान हमेशा हां बोल देते हैं। कुछ सीजन में तो उन्होंने कहा है कि मैं अब और नहीं कर सकता। लेकिन अब तक, हम खुशकिस्मत रहे हैं कि उन्होंने हमेशा हां कहा है। शूट शुरू होने से बहुत पहले, हम उनके साथ बैठते हैं, उनसे बात करते हैं, उन्हें अपने ब्रॉडकास्ट और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं।
कैसे तैयार होता है 'वीकेंड का वार'? सलमान देखते हैं सारे एपिसोड्स?
ऋषि नेगी ने फिर बताया कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड कैसे तैयार किया जाता है। ऋषि ने बताया कि सलमान वैसे तो ज्यादातर एपिसोड्स खुद ही देखते हैं। कभी-कभी पूरे एपिसोड नहीं देख पाते हैं तो ऐसे में सलमान वीकेंड पर 'बिग बॉस' की टीम के साथ बैठकर एक-दो घंटे की फुटेज देखते हैं, जिसमें घर के सभी बड़े मुद्दे दिखाए जाते हैं।
You may also like

महिला के साथ छेड़छाड़ पर सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

बिलासपुर :मस्तूरी गोलीकांड के मामले में 07 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग शामिल

दक्षिण अफ्रीका पहली बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में, इंग्लैंड को 125 रन से हराकर रचा इतिहास

आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, भले ही जिंदगी चली जाए परवाह नहीं: शिवराज सिंह

उमा भारती ने फिर दोहराई 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात




