आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इतिहास में दर्ज हो गया। टीम ने सिर्फ 111 रन बनाए, फिर भी मैच 16 रन से जीत लिया। कोलकाता की पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई। ये आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है जिसका किसी टीम ने बचाव किया हो। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में प्रीति बता रही हैं कि कैसे उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपने हाथ से 120 आलू के पराठे बनाए थे।
प्रीति ने बताया कि एक बार टीम के कुछ खिलाड़ी होटल में आलू का पराठा खाने गए थे, लेकिन वहां का पराठा बिलकुल बेस्वाद था। तब प्रीति ने कहा कि अगर टीम शानदार जीत दर्ज करती है, तो वो खुद पराठे बनाएंगी। बाद में जब टीम ने जोरदार जीत हासिल की, तो उन्होंने अपने वादे को निभाया और सबके लिए पराठे बनाए। प्रीति ने हंसते हुए कहा कि 'मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं 120 पराठे बना चुकी हूं। उसके बाद से मैंने दोबारा कभी पराठे नहीं बनाए।' गौरतलब है कि इसी सीजन में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ ही 262 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की थी, जो एक और रिकॉर्ड है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'