तपती गर्मा से छुटकारा पाने के लिए हमारे पास एक ही ऑप्शन बचता है। इतनी कड़ी धूप में फैन भी काम नहीं करता है। इससे बचने के लिए घर में एक सोल्यूशन के तौर पर देखा जाए तो एसी ही एक ऑप्शन है।
इन्हें खरीदने के लिए आपको अपने घर या ऑफिस में ड्रिलिंग या दीवार तोड़कर एसी लगानी पड़ती है, तो अब आप इन तमाम झंझटों से बचने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जाकर सस्ते में पोर्टेबल एसी खरीद सकते हैं।
बता दें कि एसी खरीदने के लिए आपको टेंशन लेने की ज्यादा जरूरत नहीं है। आप कम पैसे में इसे आसानी से खरीद सकते हैं। ऐसे में सबसे बेहतर ऑप्शन के तौर पर देखा जाए तो आपके पास पोर्टेबल एसी और पोर्टेबल कूलर का ही ऑप्शन बचता है। ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के मामले से बच जाएंगे। आइए जानते हैं पोर्टेबल एसी सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं?
1. Croma 1.5 टन पोर्टेबल AC
बता दें कि Croma 1.5 Ton Portable AC आपको बेहतरीन कूलिंग देती है। इसे खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट पर जाकर सस्ते में खरीद सकते हैं। यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस एसी में आपको ऑटो क्लीन के साथ-साथ सेल्फ डायगनोज, ऑटो एयर स्विंग के साथ कॉपर का कंडेंसर भी शामिल है। इसमें रीमोट कंट्रोल, टाइम, स्लीप मोड और डस्ट फिल्टर भी मिलते हैं। यह एसी मॉडल क्रोमा से भी 34,994 रुपये भी खरीद सकते हैं।
Croma 1.5
2. Blue Star 1 टन पोर्टेबल AC
अगर Blue Star 1 Ton Portable AC की बात करें तो यह भी आपको कश्मीरी कूलिंग से कम एयर नहीं देता है। यह एक छोटे कमरों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको एक डिस्प्ले पैनल मिलता है। साथ ही इसमें Dehumidifier के साथ Auto Air Swing और Auto Restart का ऑप्शन भी मिलता है। इस एसी में आपको रीमोट कंट्रोल के साथ टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फिल्टर भी मिलता है। इसे आप Flipkart से 27000 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं।
Blue Star 1 (1)
3. Lloyd 1 टन पोर्टेबल AC
बता दें कि यह एसी भी छोटे कमरों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको एक LED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल, ऑटो रीस्टार्ट, डस्ट फिल्टर के साथ-साथ रीमोट कंट्रोल, टाइमर और ऑटो एयर स्विंग भी मिलता है। इसकी कॉस्ट की बात करें तो यह ऑनलाइन आपको लगभग 38925 रुपये में आसानी से मुल जाएगा, बल्कि अभी यह स्टॉक में नहीं है।
Lloyd 1
4. Honeywell 1.15 टन पोर्टेबल AC
अगर आप Honeywell 1.15 Ton Portable AC खरीदना चाहते हैं तो आपको कम प्राइज में आसानी से मिल जाएगा। इसमें रीमोट कंट्रोल भी मिलता है। इसके अलावा Dehumidifier के साथ-साथ टाइमर और डस्ट फिल्टर तथा कॉपर कंडेंसर भी मिलता है। हालांकि वर्तमान में यह Amazon पर आउट ऑफ स्टॉक है।
Honeywell 1
You may also like
बलरामपुर : अनियंत्रित होकर पुल के नीचे बने नाले में जा गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत
ऑस्ट्रेलिया से युवक का शव गुजरात लाया गया, रूम मेट ने कर दी थी हत्या
स्टीम इंजन प्रदर्शन के साथ अहमदाबाद मंडल ने विश्व विरासत दिवस मनाया
रांची में भारतीय वायुसेना का अद्भुत एयर शो
टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन का ब्रेक फेल होने से लगी आग, टला बड़ा हादसा