निभा फिल्म्स मगध बिहार के बैनर तले बनी पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया नाम से फेमस निधि झा स्टारर भोजपुरी फिल्म “पवन की चांदनी” का ट्रेलर आज TF फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ।
ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर बहुत बेहतरीन लगा जिसमें पवन सिंह की एंट्री गजब लगी,उनका स्टाइल उनके डायलॉग और फाइट बहुत ही शानदार बाकी गायिकी तो अद्भुत है ही इनकी और वहीं जितना धांसू परफोर्मेंस पवन सिंह का है उसी तरह धांसू परफोर्मेंस निधि झा लुलिया का है बहुत ही लाजवाब केमेस्ट्री है दोनों लोग की। इनके अलावा बाकी के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से किरदार को जिया है यानी ऐसा लगा ये रील नहीं रियल है।
फिल्म के निर्माता गया राज ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी एक बहुत प्यारे कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें आपको प्रेम व नारी के प्रति सम्मान और परिवार के प्रति कर्तव्यों को कैसे निभाया जाता हैं,कुछ इसी तरह का प्यारा ड्रामा देखने को मिलेगा। हमने एक प्रयास किया है बेहतर सिनेमा बनाने की उम्मीद है आप सभी को पसंद आयेगा। जल्द ही हम फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
फिल्म की मेकिंग बहुत उम्दा तरीके से हुई जिसकी शूटिंग मुंबई और बिहार की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है चन्द्रभूषण मनी ने।
फिल्म का निर्माण निभा फिल्म्स मगध बिहार व राम शर्मा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता गया राज है और विशेष आभार समाजसेवी वीरेंद्र विक्रम सुमन।
फिल्म गीतों को लिखा है अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद,विनय निर्मल,राकेश राज व नरेश कुशवाहा ने और संगीत से सजाया है छोटे बाबा, रौशन सिंह ने। फिल्म का छायांकन किया है देवेंद्र तिवारी ने।फिल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफलोर।
फिल्म में मुख्य भूमिका में पॉवर स्टार पवन सिंह,निधि झा,मंटू सिंह,सौरभ सम्राट,नंदनी सिंह, प्रकाश कुमार,कोमल सिंह आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
The post first appeared on .
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....