मुंबई – 1978 के कुख्यात अपराधियों रंगा-बिल्ला पर आधारित एक ओटीटी सीरीज बनाई जा रही है। इस सीरीज में अली फजल के साथ सोनाली बेंद्रे नजर आएंगी।
रंगा-बिल्ला पर बन रही वेब सीरीज की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है, जो महीने के अंत तक चलेगी। दिल्ली में शूटिंग पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर शूटिंग की जाएगी। जून-जुलाई में शूटिंग पूरी होने के बाद सीरीज का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य शुरू होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह वेब सीरीज इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी।
‘पाताल लोक’ सीरीज के निर्देशक प्रोसित रॉय को इस फिल्म का निर्देशन सौंपा गया है।
रंगा-बिल्ला ने नौसेना अधिकारी के बेटे संजय और बेटी गीता का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। उसने अपनी बेटी गीता की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार भी किया। इन अपराधियों को बाद में फांसी दे दी गई।
The post first appeared on .
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा