बलिया। आजम खान एक दौर में समाजवादी पार्टी यानी सपा के कद्दावर नेता थे। कहा जाता है कि यूपी सरकार में नगर विकास विभाग के मंत्री के तौर पर आजम खान की मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता था। फिर यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी और आजम खान और उनके परिवार के लिए दुश्वारियां शुरू हो गईं। आजम खान पर अपनी जौहर यूनिवर्सिटी के लिए सरकारी जमीन पर कब्जे से लेकर लाइब्रेरी से किताबें चुराने तक का आरोप लगा। उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी मुसीबत में घिरे। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेता भी अब आजम खान का नाम कम ही लेते हैं। ऐसे में आजम खान को अब मायावती की बीएसपी में आने का न्योता मिला है।
बलिया की रसड़ा सीट से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि आजम खान आए तो पार्टी मजबूत होगी।रसड़ा सीट से यूपी विधानसभा में बीएसपी के अकेले विधायक उमाशंकर सिंह ने बलिया में आजम खान के बारे में बयान दिया है। बीएसपी विधायक ने कहा कि अगर आजम खान आए, तो पार्टी में उनका स्वागत है। मायावती के मंत्री ने कहा कि आजम खान के आने से बीएसपी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि मायावती जी ने यूपी का सीएम रहते अल्पसंख्यक समाज से आने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कई विभाग दिए। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि आजम खान अगर मायावती पर भरोसा जता रहे हैं, तो उसे माना जा सकता है। आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा के बीएसपी के बड़े नेता से मुलाकात के बारे में उमाशंकर सिंह ने कहा कि उनको जानकारी नहीं है।
बीएसपी विधायक ने कहा कि अगर आजम खान बीएसपी में शामिल होते हैं, तो एक वोट जुड़ता है और मजबूत होना ही है। उमाशंकर सिंह ने ये दावा भी किया कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव बाद राज्य में बीएसपी की सरकार बनेगी। बता दें कि पहले कई बार ये अटकलें लगती रही हैं कि सपा में अपनी पैठ कमजोर होते देख आजम खान बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि आजम की पत्नी ने बीएसपी के बड़े नेता से मुलाकात कर पार्टी में जाने संबंधी बातचीत की है। हालांकि, आजम खान के परिवार से अब तक बीएसपी में शामिल होने के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
The post Will Azam Khan Join BSP: सपा का साथ छोड़ बीएसपी में जाएंगे आजम खान?, मायावती के विधायक बोले- उनका स्वागत है…पार्टी मजबूत होगी appeared first on News Room Post.
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव: लखनऊ में नए सुधारों से जनता को राहत, स्वदेशी को बढ़ावा
जीएसटी सुधारों पर सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का भाजपा पर निशाना
यूपी : ग्रेटर नोएडा में तीन ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार, एक साथ 12 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे
UP के बरेली में` Ajab Gajab इश्क़! साली को लेकर भागा जीजा, तो साला हुआ उसकी बहन के साथ फरार; फिर जो हुआ…
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएगा ये भारतीय सुपरस्टार: रिपोर्ट्स