नई दिल्ली। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच हुआ। यह मैच भारत ने बहुत ही आसानी से जीत लिया। हालांकि टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली खान से हाथ न मिलाए जाने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान इसे खेल भावना के विपरीत बताते हुए एक्शन लेने की मांग कर रहा है। इस बीच मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की किरकरी हो गई। दरअसल जब दोनों टीमें जब राष्ट्रगान के लिए मैदान पर थीं तब पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह गलती से ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग बज गया।
HUGE 🚨 DJ played Jalebi Baby song instead of Pakistan National anthem 😂😂 pic.twitter.com/zHq43hFaUS
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) September 14, 2025
राष्ट्रगान के लिए खड़े पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जलेबी बेबी गाना सुनकर चौंक गए और कुछ असहज से हो गए, वहीं मैदान में मौजूद दर्शक और अन्य लोग भी हक्के बक्के रह गए। हालांकि डीजे ने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए गाना बंद किया और पाकिस्तान का राष्ट्रगान कौमी तराना बजाया। उधर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के फनी कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए पाकिस्तान के मजे भी ले रहे हैं।
हालांकि यह ऐसी पहली घटना है जब ऐसा कुछ हुआ हो इससे पहले भी एक बार ऐसे ही पाकिस्तान की किरकरी हो चुकी है। चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान लाहौर में मैच शुरू होने से पहले भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बज गया था। 22 फरवरी 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले यह घटना हुई थी। उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी शर्मिंदा होना पड़ा था। अब एक बार फिर पाकिस्तान के साथ उसी तरह की घटना हो गई।
The post Jalebi Baby Song Played Instead Of Pakistan’s National Anthem : पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी सॉन्ग, भारत के साथ मैच से पहले की घटना, वायरल हो रहा वीडियो appeared first on News Room Post.
You may also like
14 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम में उड़ाए 13 लाख, डांटने पर कर लिया सुसाइड!
'2 करोड़ दो वरना परिवार खत्म....गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सीकर के व्यापारी को दी जानलेवा धमकी, पुलिस जांच में जुटी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कप्तानी करना बड़ा सम्मान : रजत पाटीदार
अदाणी समूह द्वारा दायर मानहानि मामले में अभिसार शर्मा और राजू पारुलेकर को गुजरात की अदालत ने जारी किया नोटिस
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर लगाया आपदा राहत कार्यों की अनदेखी का आरोप