अगली ख़बर
Newszop

Asim Munir Threat To India: पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी, बोला- मामूली उकसावे पर भी पूरी तरह जवाब देंगे

Send Push

एबटाबाद। परमाणु हथियारों का जिक्र कर पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित कलूल मिलिट्री एकेडमी में कैडेट्स को संबोधित करते हुए उकसाने वाली बात कही और भारत को धमकी दी। पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल ने कहा कि अगर दुश्मनी की नई लहर शुरू होती है, तो पाकिस्तान इसे करने वालों को अपेक्षा से कहीं ज्यादा जवाब देगा। आसिम मुनीर ने भारत को धमकी दी कि इसके बदले में सैन्य और आर्थिक नुकसान अराजकता और अस्थिरता फैलाने वालों की कल्पना से परे होगा। मुनीर ने फिर परमाणु बम दी धौंस दी और कहा कि भारत के सैन्य नेतृत्व को सलाह देते हुए आगाह करता हूं कि परमाणु संपन्न माहौल में युद्ध के लिए जगह नहीं है।

आसिम मुनीर ने भारत के बारे में ये भी कहा कि आपकी बयानबाजी से हम कभी नहीं डरेंगे और न दबाव में आएंगे। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने कहा कि मामूली उकसावे का भी पूरी तरह जवाब दिया जाएगा। मुनीर ने पाकिस्तान सेना के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आगे किसी तरह की तनाव की हालत के पूरे और उसके बाहर विनाशकारी नतीजे हो सकते हैं। जिसकी जिम्मेदारी भारत की ही होगी। इससे पहले भी आसिम मुनीर ने अगस्त में अमेरिका के टैम्पा में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा होगा, तो हम आधी दुनिया साथ लेकर डूबेंगे। इससे पहले 15 अप्रैल 2025 को मुनीर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत के तहत पाकिस्तान बनने का जिक्र करते हुए मुस्लिमों को हिंदुओं से बिल्कुल अलग बताया था। इसी बयान के बाद 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों का नरसंहार किया था।

भारतीय सेना और वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सेना को बड़ा सबक सिखाया था।

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की धमकी गीदड़भभकी ही है। भारत ने मई में ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखा दिया है कि पाकिस्तान को किस तरह घुटनों पर लाया जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में पहले आतंकियों के 9 ठिकानों को हवाई हमला कर जमींदोज किया था। जिसके बाद आसिम मुनीर की फौज लड़ने आई, तो उसे भी मुंह की खानी पड़ी। भारतीय सेना और वायुसेना ने ब्रह्मोस मिसाइलों और ड्रोन से हमले कर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर बड़ी तबाही मचाई थी। पाकिस्तान के अवॉक्स विमान के अलावा कम से कम 15 एफ-16 और जे-10 लड़ाकू विमान भारत ने नष्ट किए। चार रडार स्टेशन भी ध्वस्त किए गए। जिसके बाद मुनीर की पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने भारत से हमले रोकने की गुहार लगाई थी। भारत ने साफ कर दिया है कि वो परमाणु ब्लैकमेल नहीं सहेगा और अगर फिर आतंकी हमला हुआ, तो ऑपरेशन सिंदूर 2.0 शुरू किया जाएगा।

The post Asim Munir Threat To India: पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी, बोला- मामूली उकसावे पर भी पूरी तरह जवाब देंगे appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें