काठमांडू। नेपाल में अभी राजनीतिक अनिश्चितता जारी है। जेन जेड Gen Z के हिंसक प्रदर्शन के बाद केपी शर्मा ओली सरकार का पतन हो गया था। जिसके बाद अब तक नेपाल में कोई सरकार नहीं बन सकी है। जेन जेड प्रदर्शनकारी नेपाल में अंतरिम सरकार बनाकर संविधान में बदलाव और अगला चुनाव कराना चाहते हैं। नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर अब एक नया नाम सामने आया है। ये नाम 54 साल के कुलमन घिसिंग का है। जानकारी के मुताबिक नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि कुलमन घिसिंग को अंतरिम सरकार का पीएम बनाया जाए।
नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम भी पीएम पद के लिए चल रहा था।कुलमन घिसिंग नेपाल के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पूर्व प्रमुख हैं। नेपाल में बिजली की कमी का उन्होंने हल निकाला था। जिसके कारण नेपाल में बिजली कटौती खत्म हुई। इस वजह से नेपाल का आम नागरिक कुलमन घिसिंग को पसंद करता रहा है। कुलमन घिसिंग पर भ्रष्टाचार का भी कोई आरोप नहीं है। जेन जेड ने इससे पहले नेपाल सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की का नाम अंतरिम सरकार के पीएम के तौर पर आगे किया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों के दो गुट बन जाने के कारण सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में नेपाल के प्रदर्शनकारी युवाओं ने कुलमन घिसिंग को पीएम बनाने की मांग की है।
नेपाल में बीते सोमवार को जेन जेड यानी युवा बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरे थे। केपी शर्मा ओली सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का उन्होंने विरोध शुरू किया। काठमांडू में जब युवाओं ने संसद भवन पर धावा बोला, तो पुलिस ने फायरिंग कर दी। नेपाल के कई और शहरों में भी जेन जेड प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग हुई। जिसमें अब तक 30 लोगों की जान गई है। जबकि, 400 से ज्यादा घायल हुए हैं। पुलिस फायरिंग के बाद नेपाल के युवा और उग्र हो गए। उन्होंने मंगलवार को जमकर आगजनी और हिंसा की। जिसके बाद केपी शर्मा ओली ने पीएम पद से इस्तीफा दिया और सेना की छावनी में अभी हैं। नेपाल की सेना के दखल और कर्फ्यू लगाने से फिलहाल देश में शांति है। अब सबकी नजर है कि नेपाल की अंतरिम सरकार कब बनती है और उसकी अगुवाई कुलमन घिसिंग करते हैं या सुशीला कार्की पीएम बनती हैं।
The post Who Is Kulman Ghising In Hindi: कौन हैं कुलमन घिसिंग?, नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने पीएम पद के लिए नाम किया आगे appeared first on News Room Post.
You may also like
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार
अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना