इंटरनेट डेस्क। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने यूपीए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में हरा दिया है। राधाकृष्णन को 452 और रेड्डी को 300 वोट मिले। जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन 5 बार कोयंबटूर (कर्नाटक) सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इसमें उन्हें दो बार जीत मिली। उन्होंने पिछला चुनाव साल 2019 में लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। वैसे आज हम उनकी संपत्ति के बारे में बात करने जा रहे है।
जाने कितनी हैं संपत्ति
सीपी राधाकृष्णन ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था तो उन्होंने हलफनामा पेश किया था। हलफनामे के अनुसार राधाकृष्णन की संपत्ति 67 करोड़ रुपये से ज्यादा है। लेकिन उनके चुनाव के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास कोई अपना वाहन नहीं है। उनके पास न तो कार है और न ही बाइक।
पत्नी के पास है ज्यादा कैश
साल 2019 में हलफनामे के अनुसार राधाकृष्णन के पास सिर्फ 6.87 लाख रुपये कैश थे। वहीं उनकी पत्नी के पास 18.15 लाख रुपये कैश थे। राधाकृष्णन के तीन बैंक अकाउंट में करीब 6.50 लाख रुपये जमा थे। राधाकृष्णन ने टेक्सटाइल और रियल एस्टेट में निवेश किया है। हलफनामे के अनुसार उन्होंने बॉन्ड आदि में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निवेश की हुई है। इसके अलावा उनके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की एलआईसी पॉलिसी और आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस की 7 लाख रुपये से ज्यादा की पॉलिसी शामिल हैं।
करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी
राधाकृष्णन के पास करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी है। हलफनामे के अनुसार इसकी कीमत 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें करीब 42 करोड़ रुपये की कृषि योग्य भूमि है। वहीं करीब 6 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है। इनके अलावा कमर्शियल बिल्डिंग भी हैं जिनकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है जिसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये है। पत्नी के पास 31 लाख रुपये से ज्यादा का सोना और एक करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे मौजूद हैं।
pc-jagran josh
You may also like
नौ बच्चों की मां 17 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार, परिवार में मचा कोहराम!
SBI का शानदार तोहफा: अब सेविंग्स अकाउंट में ही मिलेगा FD जैसा ब्याज, बस एक छोटा सा कदम उठाएं!
बग़ीचे में इस व्यक्ति` को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी
'मैंने नरक देखा है'` 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ