इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते देखें होंगे। लेकिन यह वीडियो अलग ही हटकर हैं। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेंगलुरू की एक ब्रांच का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें एक कस्टमर बैंक ब्रांच मैनेजर से कन्नड़ में बात करने के लिए बहस कर रहा हैं और बदसलूकी करते नजर आ रहा है। कस्टमर बोल रहा है, मैडम ये कर्नाटक है यहां हिंदी नहीं चलेगी।
बैंक मैनेजर ने दिया जवाब
वहीं इस बहस पर महिला बैंक मैनेजर ने कहा, ये भारत हैं, मैं हिंदी ही बोलूंगी। इस मामले में अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी अब एंट्री हो चुकी है। कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दरअसल, ये वायरल वीडियो बेंगलुरु के सूर्य नगर के अनेकल तालुका की सूर्य नगर एसबीआई ब्रांच का है। जिसमें कस्टमर बैंक मैनेजर से बार-बार जोर से कन्नड़ में बात करने के लिए मजबूर कर रहा है।
किया वीडियो रिकॉर्ड
मैनेजर के कन्नड़ नहीं बोलने पर हुई बहस की घटना का वीडियो कस्टमर ने खुद ही रिकार्ड किया है। जिसमें वो कन्नड़ में कहता है ये कर्नाटक है कन्नड़ सबसे पहले है मैडम आपको कन्नड़ ही बोलनी पड़ेगी। जिस पर बैंक मैनेजर कहती है ये भारत है, मैं आपसे कन्नड़ में बात नहीं करुंगी, मैं हिंदी ही बोलूंगी। इस वीडियो में अधिकारी वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स से ये भी पूछती है कि, क्या कोई नियम है जिसमें कन्नड़ बोलना अनिवार्य है?
pc- moneycontrol.com
You may also like
पौड़ी जनपद ऑफिस प्रणाली में नंबर वन
सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर
'भारत बहुत बदल गया है': ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , बदलाव के बारे में यह बताया
RBSE 12th Result Out: कॉमर्स स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए साइंस और आर्ट्स में कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन पड़े पूरी रिपोर्ट
डीयू पहुंचे राहुल गांधी ने घड़े में डाला पानी तो... कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछा जननायक कब बने?