Joke 1:
पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा -
मेरा आधा सर दुख रहा है...!
.
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा...!
.
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है...!
Joke 2:
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
.
काका - हेलो कौन...?
.
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
.
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप...?
.
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
.
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
.
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!

Joke 3:;
ज्योतिषी - तुम्हारी कुंडली में तो बहुत धन है...!
.
.
लड़की - वो सब तो ठीक है महाराज...
अब ये बताओ कि धन को कुंडली से
बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करवाऊं...?
Joke 4:
एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा -
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आप
से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?
.
.
मां ने बहुत प्यार से कहा -
बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ...!

Joke 5:
फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा - बेटा, इस फेरे में
दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा।
.
दुल्हन आगे चली... लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया।
.
पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया...
मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया।
.
तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से
दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है?
.
दूल्हे का पिता बोला - पंडित जी, न तो ये पागल है और
न ही इसका दिमाग खराब है।
दरअसल, ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है...!
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया