इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो सिर्फ किसानों के लिए है। इनमें से ही एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना से जुड़कर आप आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता 2-2 हजार के रुप में देती हैं, योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप 3 काम पूरें कर ले।
पहला काम
आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपको 20वीं किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है।
दूसरा काम
किस्त का लाभ लेने के लिए जो दूसरा काम करवाना है वो है भू-सत्यापन का। इस काम को अगर आप नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसमें आपको अपने जमीन का वेरिफिकेशन करवाना होता है।
तीसरा काम
इसी तरह अगर आप किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आधार लिंकिंग का काम करवाना होता है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है।
pc- abp news
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amar ujala].
You may also like
Rajasthan Govt Promotes 756 Pharmacists to First Grade: Long-Awaited Postings Bring Joy Across the State
आमिर बनने का टोटका: धन की कमी को दूर करने के लिए शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा ♩
ऐसा करने वालो से माँ लक्ष्मी फेर लेती है हमेशा के लिए मुँह कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? ♩
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ♩
No Relief from Heatwave in South Bengal: IMD Issues Alert for Six Districts