इंटरनेट डेस्क। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे के बाद उनको निशाने पर लिया है। गहलोत ने पीएम के भाषण में कांग्रेस पर किए गए सियासी हमलों पर पलटवार किया। गहलोत ने एक्स पर लिखा- बेहतर ये होता कि प्रधानमंत्री राजस्थान में चुनाव पूर्व किए गए वादों का हिसाब देते जिनसे भ्रमित कर जनता से वोट लेकर सरकार बनाई थी।
कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा कि चुनाव में दी गई मोदी की गारंटी की राजस्थान में हवा निकल चुकी है। गहलोत ने लिखा- पहले सरकारी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां और आगे के लिए अपना विज़न बताते थे, लेकिन अब ऐसी परंपरा खत्म सी हो गई है। एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जैसा राजनीतिक भाषण कांग्रेस को कोसते हुए दिया वह कैसे भी उचित नहीं है
गहलोत ने क्या लिखा
खबरों की माने तो गहलोत ने लिखा प्रधानमंत्री जी, आपने चुनाव से पहले वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। हमें किसी योजना का नाम बदलने पर ऐतराज नहीं है लेकिन आप जांच करवा लीजिए, भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या फिर कमजोर कर दिया गया है। इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्हैयालाल साहू के प्रकरण में न्याय को लेकर एक शब्द नहीं बोला। पहले गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर चुप्पी राजस्थान की जनता को व्यथित कर रही है।
pc- india tv news
You may also like
मच्छर रोधी मशीनों के उपयोग के खतरे और सावधानियाँ
फेस्टिवल डिमांड, जीएसटी कटौती से बाज़ार को मिल सकता है अगला बूस्टर डोज़, इन सेक्टर पर करें फोकस–एक्सपर्ट सचिन शाह
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 : पहली अक्टूबर से होगी 'श्रीअन्न' की खरीद
12वीं के बाद भारतीय रेलवे में ऐसे मिल सकती है नौकरी
नेपाल की पूर्व सरकार के पीएम, गृहमंत्री और तीन अन्य के देश छोड़ने पर रोक