इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो सीएम से लेकर सरकार तक किसी को भी निशाने पर लेने से नहीं चूकते है। सोमवार को सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर हंगामा हुआ।
अधिकारियों से किए सवाल
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नरेगा और पक्के निर्माण कार्य नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, आमजन के काम समय पर नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में कामों को मंजूरी नहीं मिल रही है, साथ ही जर्जर भवन के मरम्मत कार्य नहीं होने पर भी अधिकारियों से सवाल किया।
लगाई लताड़
खबरोें की माने तो डोटासरा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि काम मांगने किसके पास जाए, क्योंकि काम मंजूर नहीं हो रहे हैं, जिले में स्थित यह है कि आज सड़कें टूटी हुई पड़ी है, कोई सुनने वाला नहीं है, एनएचएम की काफी शिकायतें सामने आई है कि वह काम नहीं करते हैं। उन्होंने जिले के अधिकतर इलाकों में टूटी सड़कों को लेकर भी अधिकारियों को लताड़ लगाई।
pc- abp news
You may also like
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा` गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
अनूपपुर: बुराई का प्रतीक रावण जला धूं-धूं कर, हर्षोल्लास के साथ मना विजयादशमी का पर्व
विजयादशमी सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक: भजनलाल शर्मा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरबस और इंडिगो प्रबंधन से की मुलाकात, भारत-यूरोप विमानन सहयोग पर हुई चर्चा