इंटरनेट डेस्क। हार्दिक पांड्या ने रविवार को एशिया कप 2025 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सुपर-4 मैच में नया कीर्तिमान रचा। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड चकनाचूर किया।
हार्दिक ने फखर जमां का शिकार करते ही चहल को पछाड़ा। उनके खाते में फिलहाल 118 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 97 विकेट हैं। वहीं, चहल ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 80 मैच खेलने के बाद 96 विकेट अपने नाम किए।
35 वर्षीय चहल लंबे समय से भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। चहल ने भारत की ओर से आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है। उन्होंने 64 मैचों में 100 शिकार किए हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
21 रुपए से कम भाव के पेनी स्टॉक में हलचल, स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के इक्विटी शेयरों की एनएसई पर लिस्टिंग
चावल के शौकीन जरूर जान लें` इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना
सरयू तट पर जगी स्वच्छोत्सव की अलख
अब हाईवे और गांवों में नहीं` खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला
गुना में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मेला का आयोजन