इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नंवबर उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव लेकर सूबे की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से अंता सीट को जीतने के दावे किए जा रहे हैं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस को हमने पहले भी धूल चटाई है, इस बार फिर चटा देंगे, राठौड़ ने कहा कांग्रेस में सिर फुटव्वल की नौबत आ रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि अंता हमारी सीट है, यह हमारी परंपरागत सीट है, हम इसे जीतते आ रहे हैं, इस बार भी जितेंगे, कांग्रेस पहले भी भुजाए फड़काती थी, कुछ माह पहले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, क्या हुआ? कांग्रेस एक सीट जीत पाई।
जानकारी के अनुसार राठौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान में बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है, बीजेपी ने किसानों को समृद्ध किया है, एमएसपी बढ़ाई है, एक लाख लोगों को रोजगार दे दिया, राइजिंग राजस्थान में बड़ी संख्या में एमओयू हुए हैं।
pc- tv9
You may also like
जयंत सिंह को उच्च न्यायालय से मिली सशर्त जमानत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज` तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
रोटी-चावल ज़्यादा खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, ये बीमारियां दे सकती हैं दस्तक
क्या आप तैयार हैं? 25 अक्टूबर से ओटीटी पर आ रहा है 'एआई महाभारत'!
एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 में पदक का रंग बदलने की उम्मीद: शरथ कमल