Joke 1:
अर्ज किया है, जिस हॉस्पिटल के हम
डॉक्टर है, मेरी बीवी वहां की नर्स है
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है।
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता है।
Joke 2:
वो कहती है बातों को तेरी
हम भुला ना सके
मैने कहा भूलना भी मत
मेरे पास स्क्रीनशॉट पड़े है।

Joke 3:
लड़की :- मैं केवल उससे शादी
करूंगी जिसका कारोबार ऊंचा हो
लड़का: मुझसे कर लो मैं पहाड़ों पर
बकरियां चराता हूं।
Joke 4:
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन
उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।

Joke 5:
अपने लड़के को छुड़ाना हो तो 1 लाख रु
ले आओ..
लड़के की माँ:- मैं पुलिस को फोन कर
रही हूँ..
हम पुलिस ही बोल रहे हैं, आपके लड़के
का चालान कटा है..।
Joke 6:
मास्टर जी:- ‘संगठन में ही शक्ति है’
का एक अच्छा-सा उदाहरण दो…!
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट
जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं
टूटता…!
You may also like
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
आज का मकर राशिफल, 6 अगस्त 2025 : धन में होगी वृद्धि, परिवार में आएंगी खुशियां
आज का धनु राशिफल, 6 अगस्त 2025 : आज पारिवारिक जीवन में शांति और प्रेम बना रहेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 अगस्त 2025 : रिश्तों में ताजगी आएगी, सेहत कर सकती है परेशान
आज का तुला राशिफल, 6 अगस्त 2025 : करियर में सफलता मिलने की संभावना है, मां से मतभेद हो सकता है