इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में खाद-बीज के लिए किसानों का परेशान होना कोई नई बात नहीं है। देखा जाता रहा हैं कि जो भी सरकार आती हैं किसानों से इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे मे अभी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इस संबंध में एक खबर पोस्ट कर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात की है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार और इनके मंत्रियों के बयानों की सच्चाई किसानों के कष्ट, इन कतारों और लाठियों में साफ दिखाई देती है। तस्वीरें मुख्यमंत्री जी के गृह जिले की हैं, जहां मुख्यमंत्री का घर हो वहां किसान खाद-बीज के लिए अगर लाठियां खा रहे हैं, महिलाएं सुबह 3 बजे से लाइन में लगी हैं और धूप-धक्के झेल रही हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश के बाकी हिस्सों में किसानों का हाल क्या होगा? हैरत की बात है कि हर दिन ऐसी तस्वीरें आ रही हैं लेकिन आंख मूंदकर बैठी सरकार खाद की पर्याप्त आपूर्ति होने का बार-बार दावा करती है।
pc- ndtv raj
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG की टिकटों में बढ़ोतरी, जानें पूरी जानकारी
सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?
Activa और Jupiter ख़रीदने का है प्लान? रुकिए! सरकार के एक फ़ैसले से हज़ारों रुपये बच सकते हैं
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख लीक? जानें कब आएगा पैसा
दीप्ति नवल ने फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में आए बड़े बदलावों पर साझा की अपनी राय