- कांतारा चैप्टर 1 ने 4 दिन में 223 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई
- बजट सिर्फ 125 करोड़, पहले ही वीकेंड में निकल गया खर्च
- ऋषभ शेट्टी का जलवा – एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता के रोल में हिट
मुंबई। साल 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' न केवल कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इसका उत्साह बढ़ा रही है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की कमान भी खुद ही संभाली है। यही वजह है कि उनकी सोच, विज़न और मेहनत हर सीन में झलकती है।
सिर्फ चार दिन में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 223.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जो कि इसके बजट 125 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 61 करोड़ रुपये का धुआंधार कारोबार किया है।
पहली ‘कांतारा’ को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन उस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली थी। ऐसे में 'चैप्टर 1' से उम्मीदें और भी ज्यादा थीं – और फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।
You may also like
संगठित होकर अधिकार ले वाल्मीकि समाज : राधा कृष्ण किशोर
नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजगढ़ःमां वैष्णो देवी मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन, ट्रस्ट परिवार ने किया पाद-पूजन
सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आदिवासी-मूलवासियों की पहचान है मुड़मा मेला : मंत्री