इंटरनेट डेस्क। भारत पाक के बीच जब से तनाव की स्थिति पैदा हुई है तब से अबतक चौथी बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाईमान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह 8.08 बजे चौथी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली और साथ ही हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह एसएमएस स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की ये धमकी भरा ईमेल राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया। मेल में लिखा है कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार से कहो, हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा।
बताया जा रहा हैं आज जो धमकी मिली हैं वो चौथी धमकी है। इसके पहले भी तीन बार ईमेल के जरिए ही धमकी मिली थी। धमकी के बाद बॉम्ब स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने स्टेडियम-अस्पताल में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
pc- news18 hindi
You may also like
आत्मनिर्भर भारत की नई शक्ति: स्वदेशी ड्रोन रोधी 'भार्गवस्त्र' प्रणाली का सफल परीक्षण
जवानों ने 210 बंकरों को खत्म किया, 1.72 करोड़ के इनामी 31 नक्सलियों को किया ढेर, सबसे सफल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
Raid 2 बॉक्स ऑफिस: दूसरे बुधवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद
प्रभास की फिल्म 'वरशम' का पुनः प्रदर्शन: एक नई शुरुआत
Sakamoto Days Chapter 213: नई चुनौतियाँ और रिलीज़ की तारीख