नई दिल्ली। एलपीजी की मासिक रेट रिव्यू सिस्टम के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है, दशहरा से पहले से आम उपभोक्ता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली से मुंबई तक और कोलकाता से चेन्नई तक एलपीजी के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई हैं जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में काई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी रेट में कटौती से राहत के बाद आम आदमी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
नई रेट के बाद महानगरों में एलपीजी के दाम
नई दिल्ली में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बदलाव के बाद 19 किलो का सिलेंडर अब पहले के 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये का मिलेगा। वहीं कोलकाता में तो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है। मुंबई में अब तक 1531 रुपये का मिलने वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 1547 रुपये और चेन्नई में इसके दाम को 1738 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली के अलावा तीनों शहरों में इसकी कीमत में 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये नई कीमतें 1 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी गई हैं.
You may also like
जम्मू में एनसी यूथ विंग की बैठक, चुनावों को लेकर रणनीति पर जोर
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय!` बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
Pilot Training School: कैसे बनेंगे पायलट? देश में 63% ट्रेनिंग स्कूलों की हालत खराब, DGCA ने दी 'C' रेटिंग, 'A+' या 'A' ग्रेड वाला कोई नहीं
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं` लोग? इसके पीछे की वजह जानिए