इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा कि आजकल सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड लेकिन जबरदस्त मजेदार वीडियो की भरमार है। हर तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में नई नई चीजे देखने को मिलती है। इन्हें सिर्फ हंसी-मजाक और मनोरंजन के लिए बनाया जाता है, इनका असल जिंदगी से कोई संबंध नहीं होता। ऐसा ही एक तगड़ा फनी वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही है।
सोशल मीडिया पर हो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़के से, जो अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आता है। लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है, जब वह लड़की को घरवालों के सामने कामवाली बाई बताता है। उसकी कोशिश रहती है कि किसी को शक न हो कि वह दरअसल उसकी गर्लफ्रेंड है। अपनी बात को सच साबित करने के लिए वह लड़की से कहता है कि वह बर्तन धोकर दिखाए। हालांकि, हैरानी तब और होती है जब लड़की भी इस नाटक में पूरा साथ देती है।
पकड़े गए तो फिर
लड़के की इस एक्टिंग से घरवाले भी कुछ देर के लिए उसकी बातों पर यकीन कर लेते हैं। माहौल पूरी तरह कंट्रोल में लगता है। लेकिन तभी लड़का लड़की को गाल पर किस कर देता है, और यह हरकत उसकी मां देख लेती हैं, मां तुरंत पूछती है कि ये कौन है? लड़का घबराते हुए जवाब देता है, ये कामवाली बाई है। लेकिन मां को उसकी बात पर यकीन नहीं होता और वह साफ कहती हैं, ये तो कामवाली नहीं लग रही और फिर शुरू हो जाता हैं असली खेल।
pc- amar ujala
You may also like
मां के प्रेमी को फोन लगाकर बोली बेटी- रात में आऊंगी तेरे घर, तैयार रहना….. फिर आगे जो हुआ ⑅
मार्च में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग साल-दर-साल 13.2% बढ़ा
बिहार के मंत्री ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दंगा नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का किया प्रदर्शन
सिंधु नदी नहर परियोजना : बिलावल की 'सीधी धमकी' के बाद क्या गिर जाएगी शरीफ सरकार?