अगली ख़बर
Newszop

Gujarat: अस्पताल में जांच करवाने गई महिलाओं के प्राइवेट वीडियो लीक, पोर्न साइटों पर हो रहे...7000 तक बिके

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा और सुना होगा की आज के जमाने वीडियो वायरल हो जाते हैं, इसके कई कारण होते है। वैसे कई बार हम कुछ सोशल अकाउंट्स, घर पर लगे वाईफाई या सीसीटीवी के पासवर्ड इतने आसान रख लेते हैं कि कोई भी अंदाजा लगा लेता है. हालांकि यह बहुत खतरनाक है। क्योंकि हाल ही में गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में एक डिफॉल्ट पासवर्ड के चलते बड़ी तादाद में महिलाओं के प्राइवेट वीडियो वायरल हो गए।

गाइनोकोलॉजी वार्ड से हुए चोरी
जानकारी के अनुसार राजकोट के पायल मैटरनिटी हॉस्पिटल से शुरू हुआ यह मामला भारत के सबसे गंभीर साइबर स्कैंडलों में से एक बन चुका है। हैकर्स ने अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम को डिफॉल्ट पासवर्ड से हैक कर लिया और गाइनोकोलॉजी वार्ड की महिलाओं के प्राइवेट वीडियो चुरा लिए, फिर इन वीडियो को विदेशी पोर्न नेटवर्क पर बेचकर पैसा कमाया।

700 से लेकर 4000 रुपये में बेचते थे वीडयो
खबरों की माने तो जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक यह नेटवर्क एक्टिव था। हैकर्स ने देशभर से करीब 50000 क्लिप्स चुराए, मामला तब सामने आया जब इन वीडियो के टीजर यूट्यूब चौनलों मेघा एमबीबीएस और सीपी मोंडा पर दिखने लगे। पुलिस जांच में पता चला कि देशभर में 80 सीसीटीवी सिस्टम हैक हुए, जिनमें पुणे, मुंबई, नासिक, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहर शामिल थे।

pc- navbharat

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें