इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लू के थपेड़ों ने लोगों झुलसा दिया हैं, मौसम की मार ऐसी हैं की लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस गर्मी के कारण धूप में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तो अप्रैल का महीना हैं, लेकिन मई और जून में तो हालात और भी खराब होने लेंगेगे। लू का प्रकोप तो अभी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में लू का दौर शुरू हो चुका है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज मंगलवार 15 अप्रैल को प्रदेश के छह जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर के साथ शेखावाटी का झुंझुनूं भी शामिल है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। कुछ जिलों में अति उष्ण लहर यानी बहुत तेज लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
सताएगी तेज गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के नौ जिलों में लू का अलर्ट है। इनमें चार जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर में बहुत तेज लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर और पाली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली और सीकर में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह गुरुवार 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के सभी 10 जिलों में लू का अलर्ट है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल गया था। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। ऐसे में कई जिलों का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो गया था। अब पिछले दो दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। पांच दिन बाद एक बार फिर पारा बढ़ता हुआ 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- ubindianews.com
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से