इंटरनेट डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने आज कर्मचारियों के 3 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी देकर उन्हें दीपों के त्योहार दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल के इस कदम से अब केन्द्रीय कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 55 से 58 फीसदी हो गया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से लगभग 1.15 करोड़ केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा होने से केन्द्र सरकार पर सालाना 10,084 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
केन्द्र सरकार के ऐलान के बाद डीए में वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू हो जाएगी। इसका मतलब है कि गत तीन महीनों का बकाया अक्टूबर के वेतन के साथ जमा किया जाएगा। इससे लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दे दिया जाएगा।
मोदी सरकार ने पिछली बार किया था डीए और डीआर में 2 प्रतिशत का इजाफा
आपको बात दें कि इस साल की शुरुआत में मार्च में मोदी सरकार की ओर से डीए और डीआर में 2 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। इससे उनका मूल वेतन और पेंशन का 55 प्रतिशत हुआ था। आपको बता दें कि महंगाई और डीआर वेतन और पेंशन के महत्वपूर्ण भाग होते हैं। केन्द्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इन भत्तों को बढ़ाया जाता है। इसी के तहत मोदी सरकार ने कर्मचारियों को ये सौगात दी है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हफ्ते में 2-3 बार इंस्टेंट नूडल खाने से बढ़ सकती है बांझपन की समस्या, बढ़ता है और बीमारियों का भी रिस्क
National Park: वन विहार MP का पहला 'नो व्हीकल जोन', केवल ई-व्हीकल से सफर होगा
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन` 5 बातों का रखें ध्यान वरना लग जाएगा चूना
आरएसएस संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग पर सपा सांसद का तंज, संघ समाज को बांटने का काम करती है
आरएसएस की विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ : सुप्रिया श्रीनेत