इंटरेनट डेस्क। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में ऐलान किया राधाकृष्णन को सर्व सम्मति से राजग का उम्मीदवार चुना गया है।
आप हम आपको सीपी राधाकृष्णन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। उन्होंने 70 के दशक में आरएसएस से स्वयंसेवक के तौर पर सक्रिय राजनीति की राह पकड़ी थी। उन्हें 1994 में तमिलनाडु भाजपा का सचिव बनाया गया था।
अपने कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन ने वीओ चिदंबरम कॉलेज, कोयम्बटूर से बीबीए (व्यवसाय प्रशासन स्नातक) किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राधाकृष्णन अपने कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं। वह एक लंबी दूरी के धावक भी रह चुके हैं। उन्हें क्रिकेट भी पसंद है। झारखंड के राज्यपाल रहने के बाद सीपी राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वह 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Health Tips: नमक ही नहीं इन चीजों का करते हैं आप भी अधिक सेवन तो फिर आपका बढ़ सता हैं बार बार बीपी
Dotasra ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा सरकार के कुशासन में...
सुप्रीम कोर्ट ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों की स्थिति का लिया संज्ञान, केंद्र और तीनों सेनाओं को नोटिस
'वोटर अधिकार यात्रा' से बिहार में राहुल गांधी की दाल नहीं गलेगी: दिलेश्वर कामत
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थीˈ सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी