Next Story
Newszop

IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने की सुनील नरेन के इस रिकॉर्ड की बराबरी, आठवीं बार किया ऐसा

Send Push

खेल डेस्क। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से शिकस्त दी। मैच में युजवेंद्र चहल चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

image

चहल अब आईपीएल इतिहास के एक मुकाबले में सर्वाधिक आठ बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।वहीं विश्व में ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी कर ली है।

image

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में आठवीं बार ये उपलब्धि अपने नाम की। 36 वर्षीय नरेन ने आईपीएल में इतनी ही बार चार या चार बार से अधिक विकेट चटकाए हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जो आईपीएल के एक मुकाबले में सात बार ऐसा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा छह बार और अमित मिश्रा ने पांच बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्द करवाई है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now