इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए गए। इसी के तहत ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो चुका है।
इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश का एक बड़ा सीमा क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से लगता है। इसे देखते हुए भजनलाल सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसी के तहत अब भजनलाल सरकार ने पाकिस्तानी सिम को राजस्थान में बैन कर दिया गया है।
खबरों ने सरकार की ओर से पाकिस्तान की सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की लोकल सीम कार्ड के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। अब भजनलाल सरकार की ओर से जैसलमेर में भी पाकिस्तानी सिम कार्ड पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसलमेर जिले की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है।
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दी है ये जानकारी
खबरों के अनुसार, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रताप सिंह ने ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाया गया है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि पाक सीमा से सटे इन जिलों पर आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तान सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, जो भारत के लिए काफी खतरनाक है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
Rajasthan: अब बारां जिला कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की मिली है धमकी
उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों को मिला विकास का तोहफा
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
Healthy Diet : वजन घटाने में मददगार ये फल, ज्यादा खाने से बिगड़ जाएगा डाइट प्लान