खेल डेस्क। क्रुणाल पांड्या ( नाबाद 73) और विराट काेहली (51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आरसीबी ने रविवार कोआईपीएल 2025 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर पिछली हार का बदला ले लिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी आईपीएल के इस संस्करण के शीर्ष पर पहुंच गया है।
विराट काेहली ने इस पारी के दम पर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। इस पारी से विराट कोहली इस सीजन में सर्वाधिक फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैँ। ये इस संस्करण में उनका छठा अर्धशतक है। कोहली अब तक 10 मैच में 443 रन बना लिए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने अब तक 8 मैच में 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह आईपीएल के इस संस्करण में 417 रन बना चुके हैं। लिस्ट में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मिचेल मार्श ने तीसरे नंबर पर कब्जा किया है।वह अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 9 मैचों में अब तक 378 रन बनाए हैं।
लिस्ट में इस स्थान पर हैं यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इस सीजन में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 9 मैच में 4 अर्धशतक लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल अब तक इस संस्करण में 356 रन बना चुके हैं। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के निकोलस पूरन
आईपीएल के इस संस्करण में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। निकोलस पूरन ने इस संस्करण में शानदार प्रदर्शन कर 10 मैच में 4 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस संस्करण में अभी तक 404 रन बना चुके हैं।
PC:espncricinfo
You may also like
मुर्दाघर में अय्याशी, मुर्दों के बीच Call Girl के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाई कर्मचारी, Video Viral ⤙
India Pakistan :पाकिस्तान में सिंधु नदी विवाद से सड़कों पर हाहाकार, हजारों ट्रकों-टैंकरों से ठप हुई सप्लाई चेन
'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत ⤙
RC Upadhyay Viral Dance :नारंगी सूट में RC उपाध्याय का 'गोरा गोरा रूप' पर तहलका! कमरतोड़ डांस से सपना को दी टक्कर, बूढ़े भी हुए बेकाबू!
पहलगाम हमला : जदयू नेता केसी त्यागी बोले- 'पाकिस्तान को चीन की नसीहत महत्वपूर्ण'