खेल डेस्क। मोहम्मद सिराज (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2025 के 19वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद मैच में आठ विकेट गंवाकर केवल 152 रन ही बना सकी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 100 विकेट पूरे किए। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपने चार ओवर में 17 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बने। सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल कॅरियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रविवार को किया। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 26वें गेंदबाज बने सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 26वें गेंदबाज बने हैं। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह अभी तक इस सीजन 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस संस्करण में मिली लगातार चौथी हार
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस संस्करण में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद उसे लगातार चार मैचों हार मिली है। इससे वह अंक तालिका में अन्तिम स्थान पर है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
टैरिफ नहीं 'दवा'! शेयर बाजार में हाहाकार के बीच ट्रंप ने अपनी नीतियों को ठहराया 'सही'
VIDEO: पहली ही गेंद पर चौका खाया… दूसरी पर बिखेर दिए स्टंप्स, ट्रेंट बोल्ट ने फिर दिखाया जलवा!
केवल 7 दिन खा लें ये फल, जिंदगीभर नही होगा कैंसर
यात्रा सुझाव: रात में यात्रा कर रहे हैं? तो 5 बातें ध्यान में रखें
गिरेगी एनडीए सरकार : शकील अहमद खान