इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार आने वाला है और राजस्थान में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी कारण प्रदेश में इस बार सर्दी का प्रभाव भी जल्द ही देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के बीस से अधिक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान में तेज गिरावट आने का भी अलर्ट जारी किया गया है। गत 24 घंटों में नागौर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर और अलवर जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ठंडी रात सिरोही में रही। यहां पर तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश में बढ़ने लगा है ठंड का प्रभाव
प्रदेश में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। इसी के प्रभाव से शुष्कता बढ़ी है। वहीं सुबह और शाम को ठंड देखने को मिला है। पूर्वी राजस्थान के अलवर, टोंक, कोटा और झालावाड़ जैसे जिलों में पिछले 24 घंटों में देखने को मिली है।
आगमी 3 से 4 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश वातावरण धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है। शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर जैसे क्षेत्रों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सितार दियाबा, लोकनायक जेपी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे` पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण,` डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता