इंटरनेट डेस्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसल भी खराब हो रही है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बादल गरजने के साथ साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, नए विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में आ सकती है कमी
मौसम केंद्र के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान के कुछ ज़िलों जोधपुर, बीकानेर में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में बारिश जारी रहने की संभावना है। कल से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एशियन गेम्स से पहले भारत को हो गया मेडल का नुकसान, WFI ने अपने ही पहलवान को किया बैन, जानें वजह
सौर ऊर्जा उत्पादन में तीसरे नंबर पर भारत, 20 लाख घरों को मुफ्त बिजली
क्या आप तैयार हैं? 'महाभारत' का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को ओटीटी पर होगा रिलीज!
दिल्ली की मुख्यमंत्री से मिले कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा चैप्टर-1' की सफलता पर मिली बधाई!
रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात