खेल डेस्क। भारत ने एक बार फिर से क्रिकेट में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशिया में लगातार तीन बार हराने के बाद अब महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले को पाक को 88 रनों से हराया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाब में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर्स में केवल 159 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पाक की ओर से सिदरा अमीन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 81 बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके।
टीम इंडिया को मिली लगातार 12वीं जीत
भारत की ओर से क्रांति ने 10 ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर्स में 45 रन तीन विकेट झटके। स्नेह राणा ने भी 2 विकेट लेने में सफल रही। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। ये टीम इंडिया की लगातार 12वीं जीत है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
केरल: 'सबरीमाला का सोना चोरी कर करोड़ों में बेचा गया,' नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने विजयन सरकार से मांगा जवाब
कैम्पस प्लेसमेंट के तरीके बदल रहा है AI, जान लें अब आपमें क्या ढूंढ रही हैं कंपनियां
दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
गौरी खान बर्थडे स्पेशल: 14 साल की उम्र में किंग खान के दिल पर किया कब्जा, इंटीरियर डिजाइनर बन कमाया नाम
भारत में 2026 में मजबूत बना रहेगा जॉब मार्केट, वेतन में 9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट