इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी की तरफ से एबीवीपी के पूर्व नेता द्वारा एक टेलीविजन कार्यक्रम में बहस के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है।
गृृृृृृृृहमंत्री को लिखा पत्र
खबरों की माने तो कांग्रेस की तरफ से कहा गया गया कि अगर सरकार इस पर कार्रवाई करने में सफल नहीं होती है, तो यह लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसा की मिलीभगत माना जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे इस पत्र में वेणुगोपाल ने केरल एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई धमकी का सीधा जिक्र किया।
कांग्रेस ने क्या कहा
जानकारी के अनुसार उन्होंने दावा किया कि महादेव भाजपा के प्रवक्ता है और उन्होंने यह टिप्पणी एक मलयालम टीवी चैनल पर जारी बहस के दौरान की है। कांग्रेस नेता ने कहा, हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुले आम घोषणा की कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। यह न तो जुबान फिसलना है, न ही लापरवाही से कही गई बात है। यह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता को सोच-समझ कर दी गई और मौत की खौफनाक धमकी है।
pc-thehindu.com
You may also like
अपनों की अनदेखी, गैर और विदेशी माता-पिता ने संवारा अनाथों का भविष्य, बेटों से ज्यादा गोद ली गई बेटियां देखे आंकड़े
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की भाषा: क्या हैं इसके अनसुलझे रहस्य?
जुबीन गर्ग की अचानक मौत: एसआईटी ने शुरू की गहन जांच, क्या है सच्चाई?
महिला विश्व कप 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रेणुका सिंह के बगैर उतरा भारत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?