नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इसे 'व्यक्तिगत' बना दिया गया है और इसे महज वैश्विक नेताओं को गले लगाने तक सीमित कर दिया गया है।
मणिशंकर अय्यर की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार यह दावा करने के जवाब में कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए अय्यर ने कहा कि विदेश नीति को कभी भी व्यक्तिगत नहीं करना चाहिए।
जब उनसे केंद्र सरकार के दावे के बारे में पूछा गया कि देश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, तो अय्यर ने कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी गलती यह है कि वह कूटनीति को व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में पेश करती है।
अय्यर ने कहा कि सिर्फ यह कहकर कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा नेताओं को गले लगाया और हर जगह दोस्त बनाए, हम यह दावा नहीं कर सकते कि भारत दुनिया में नंबर एक बन गया है। पूरी विदेश सेवा का इस्तेमाल रिश्ते बनाने में होना चाहिए और सरकार को ऐसे लोगों से सलाह लेनी चाहिए जिन्हें विदेश नीति का अनुभव हो।
टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप की बार-बार की धमकियों और रूस से तेल के जारी आयात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, तेल क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अब रूस से तेल नहीं खरीद रही हैं। केवल निजी संस्थान ही तेल खरीद रहे हैं।
दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में रिकॉर्ड तोड़ 26 लाख दीपक जलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर ने कहा कि मैं नास्तिक हूं, इसलिए मुझे कुछ नहीं कहना है।
--आईएएनएस
पीएसके
You may also like
Congress On BMC Election: कांग्रेस ने उद्धव और राज ठाकरे को दिखाया ठेंगा!, भाई जगताप बोले- अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी पार्टी
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'गदर 2' को धूल चटाई, अब निशाने पर 'जवान', 'सनी संस्कारी....' ने दिखाई चलाकी
मोदी छुपाते हैं... ट्रंप उजागर कर देते है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर यूं साधा निशाना
West Bengal Polls 2026: बंगाल में बीजेपी ने बदली रणनीति... विधानसभा चुनाव में ममता को नहीं बनाएगी मुद्दा, क्यों?
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी