जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 5 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में एक युवक का जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
21 मई की शाम मालवीय नगर सेक्टर एक निवासी विनीत केवट को उसके परिचित यश शाकिदय, राहुल यादव और पंचम चौधरी ने जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने पीड़िता को जयपुर के सेक्टर 1 से जबरन कार (सीएच 29 5951) में डाल लिया और हिंडौन की तरफ ले गए।
पांच हजार रुपये को लेकर विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी शुरू की और करौली जिले में तीनों आरोपियों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। अपहृत विनीत केवट को सुरक्षित बचा लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी यश शाकिदय और विनीत केवट के बीच 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर यश शाकिदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया।
You may also like
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र-छात्राओं के दाखिले पर रोक, भारतीयों पर क्या असर होगा
माओवादी नेता बसवराजू के शव को लेकर क्या है चर्चा, अदालत पहुंचा मामला
तेंदूफल आदिवासियों के लिए 'सोना', आमदनी और सेहत का है खजाना
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर अक्षय के वकील ने दी धमकी, कहा- 'गंभीर कानूनी परिणाम होंगे'
Triyuginarayan Temple : वो पवित्र स्थल जहां शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ