Next Story
Newszop

बंगाल हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरे बाड़मेर के हिंदू-संगठन, कैमरे में कैद हुई लोगों की बड़ी मांगें

Send Push

शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शनिवार को खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में एकत्र हुए। वहां से कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के गेट पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

कलेक्ट्रेट के गेट पर ज्ञापन सौंपने से पहले राज्यमंत्री अनुज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को नष्ट करके अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। उनके आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं।

विहिप ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने, हिंसा की एनआईए से जांच कराने तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपने, घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने तथा पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने का मुद्दा भी उठाया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर मंत्री धर्मेंद्र सिंह, अभिनव ओमर, सुमित खन्ना, श्रीओम गुप्ता, नवनीत त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, रणधीर सिंह आदि शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now