राजनीति न्यूज डेस्क, सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, 'सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए बताया कि, "सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।"
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंहेरिटेन्स टैक्स को लेकर बयान दिया था, जिसे पीएम मोदी ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. अब पित्रोदा के एक बयान पर कांग्रेस एक बार फिर से घिरती नजर आ रही है. उन्होंने पूर्वी भारत और उत्तर भारत के रंग-रूप पर बयान देकर एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल ला दिया है.