कोलकाता, 30 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) . काफी पुराने कलकत्ता विश्वविद्यालय को लगभग तीन साल बाद स्थायी कुलपति मिल गया है.
राज्य के छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नामों पर बुधवार को कुलाधिपति, राज्यपाल सीवी आनंद बोस की स्वीकृति के साथ मुहर लग गई. पहले दिन आशुतोष घोष ने कार्यभार संभाला.
कलकत्ता विश्वविद्यालय में आखिरी बार 2017-2018 में प्रोफेसर की नियुक्ति हुई थी. प्रशासनिक अधिकारी के पद पर आखिरी नियुक्ति 2020 में हुई थी. वर्तमान में लगभग 59 प्रतिशत पद रिक्त हैं. कथित तौर पर, स्थायी शैक्षणिक कर्मचारियों के पद पर आखिरी नियुक्ति 18 साल पहले, 2007-08 में हुई थी. स्थायी शैक्षणिक कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत पद खाली हैं.
जून 2023 में, राज्यपाल द्वारा मनोनीत शांता दत्ता डे ने कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाला और सरकार के साथ मतभेद शुरू हो गए. कलकत्ता विश्वविद्यालय की अंतिम स्थायी कुलपति, सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी, सितंबर 2022 तक इस पद पर रहीं. उसके बाद, आशीष चटर्जी को अंतरिम कुलपति का कार्यभार सौंपा गया.
राज्य के विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति से संबंधित कानूनी दिक्कत्तों के कारण लंबे समय से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित थीं. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने इस कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए विशिष्ट रूपरेखा वाली एक समिति का गठन किया. उस समिति की सिफारिशों को लागू करने में भी कई दिक्कतें आईं. अंततः करीबन तीन साल बाद समस्या का समाधान हो गया.
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप
 - अशनूर की बॉडी शेमिंग होने पर बिफरे पिता, तान्या-नीलम सहित 3 घरवालों का ठिकाने लगाया दिमाग, कहा- 21 साल की है वो





