नोएडा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में बीते शनिवार रात 2 बजे के करीब जन्मदिन की पार्टी में गोली लगने से घायल हुए युवक की बुधवार काे इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का चार दिनों से इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। इस मामले मे मृतक के भाई ने मंगलवार की रात को अज्ञात के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के खानपुर निवासी विक्रम ठाकुर(25 वर्ष) जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहते थे। विक्रम के दोस्त आदर्श की शनिवार को जन्मदिन पार्टी थी। पार्टी के दौरान विक्रम रात 2 बजे अपने कमरे में गया। कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली उसके सिर में लगी थी। उसे नजदीक के मैक्स अस्पताल में दोस्तों द्वारा भर्ती करवाया गया था। वहां पर उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने एक्सप्रेसवे थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को आशु नाम के युवक ने कॉल कर बताया गया कि विक्रम द्वारा खुद के सिर में गोली मारी गई है। रोहित का कहना है कि उसके भाई को किसी अन्य ने गोली मारी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। घटना वाले दिन इस बात की चर्चा थी कि युवक का उसकी प्रेमिका से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसने खुद को गोली मारी है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर ₹40,500 की बड़ी छूट
Jio Bharat V3 में क्या है खास? कीमत, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल
चीन की 'विक्ट्री डे परेड' में पुतिन से लेकर शहबाज़ शरीफ़ तक गए, पीएम मोदी क्यों नहीं हुए शामिल?
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, आज ही ट्राई करें!
अगर डॉलर और रुपया हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे