New Delhi, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Punjab कैडर के Indian पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति में मामले (डीए केस) में Saturday को पटियाला और लुधियाना जिलों में सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.
सीबीआई के अनुसार, यह कार्रवाई उन परिसरों पर की गई जो आरोपी अधिकारी से जुड़े व्यक्तियों के नाम पर हैं और जिन पर अवैध आय से संपत्ति ख़रीदने या निवेश करने का संदेह है.
तलाशी अभियान लुधियाना जिले के गांव बऊकर गुजीरां, गांव कलास खुर्द, गोबिंद नगर मच्छीवाड़ा खास, सरगोधा कॉलोनी-ए, और सैसोवाल कलां सहित पटियाला के न्यू मोटी बाग कॉलोनी तथा सिरा कॉम्प्लेक्स में चलाया गया.
तलाशी के दौरान 20 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक सीसीटीवी रिकॉर्डर (डीवीआर) और पचास से अधिक संपत्ति संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए. इन दस्तावेजों में बिक्री अनुबंध, लेनदेन पत्र, कंपनी गठन और धन के लेनदेन से जुड़े कागजात शामिल हैं.
सीबीआई ने बताया कि जब्त सामग्री की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका संबंध आरोपी अधिकारी द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति से है या नहीं.
उलेलखनीय है कि Punjab कैडर आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने अक्टूबर में रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से मामला निपटाने के लिए आठ लाख रुपये रिश्वत ली थी. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके ठिकानों से करीब पांच करोड़ रुपये नकद, सोने के आभूषण, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे. बाद में उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला भी दर्ज किया गया.
——————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

VIRAL VIDEO: हार्दिक पंड्या ने ऐसे शानदार तरीके से धोई कार, गर्लफ्रेंड ने इनाम में दे दिया KISS, धूम मचा रहा वीडियो

High Court Jobs 2025: बेसिक सैलरी ₹1.77 लाख तक, बॉम्बे हाई कोर्ट में निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Zohran Mamdani's Victory Speech : जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती, भाषण में नेहरू का किया जिक्र

CAT 2025: नई तारीख पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

विशेष सत्र : तीसरे दिन राज्य की उपलब्धियां व भविष्य के रोड मैप पर शुरू हुई चर्चा




