Next Story
Newszop

चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी- हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं

Send Push

हैदराबाद, 7 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में लगातार चार मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने अपने टॉप ऑर्डर के एग्रेसिव स्टाइल का बचाव किया है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों का सम्मान करना होगा और यह समझना होगा कि विरोधी टीमें एसआरएच के टॉप-3 बल्लेबाज़ों के खिलाफ काफी रणनीति बनाकर उतर रही हैं.

एसआरएच को रविवार रात गुजरात टाइटन्स ने 7 विकेट से हरा दिया. यह आईपीएल 2025 में एसआरएच की लगातार चौथी हार थी.

हैदराबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एसआरएच की बैटिंग एक बार फिर बिखर गई. टीम ने 20 ओवर में 152/8 का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने सिर्फ 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच के बाद विटोरी ने कहा, हम जानते हैं कि हमारा खेलने का तरीका काम करेगा, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा. ये चीज हम सही से नहीं कर पा रहे हैं. विरोधी टीमें हमारे टॉप-3 बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सोच-समझकर गेंदबाज़ी कर रही हैं और हम उसका तोड़ नहीं निकाल पा रहे.

कोच विटोरी ने बताया कि यह पिच टिपिकल हैदराबाद विकेट जैसी नहीं थी और बल्लेबाज़ों के लिए खेलना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा, हम 160-170 के स्कोर का टारगेट कर रहे थे. हमें लगा कि अगर बल्लेबाज़ जमकर खेलें और अंत में तेज़ी से रन बटोरें, तो यह स्कोर संभव है. लेकिन हम करीब 20 रन पीछे रह गए.

एसआरएच ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरा है. विटोरी ने कहा, मैं नहीं मानता कि पैट कमिंस कभी घबराते हैं और मैं भी ऐसा नहीं करता. लेकिन हम यह समझते हैं कि लगातार चार मैच हारना हमारे सीजन को मुश्किल बना सकता है.

उन्होंने आगे कहा, पिछले चार मैचों में हम अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं – चाहे वो बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग. खासकर फील्डिंग में हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा है.

विटोरी ने माना कि हार का ठीकरा सिर्फ बल्लेबाज़ों पर फोड़ना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा, पिछले साल हम बड़े स्कोर बनाते थे और फिर गेंदबाज़ी में जूझते थे, लेकिन इस बार हम स्कोर ही नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि आईपीएल में वापसी के मौके जल्दी आते हैं. अगर हम एकजुट होकर खेलें तो अब भी टीम में बहुत क्षमता है.

एसआरएच का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है, और टीम को वापसी के लिए तीनों विभागों में सुधार करना ज़रूरी होगा.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now