जबलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। यह याचिका स्थानीय नागरिक मनीष पटेल ने दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि रोपवे गेट से घंटाघर मार्ग तक प्रस्तावित सड़क का काम पारदर्शिता से नहीं हो रहा। लोक निर्माण विभाग पुराने मार्ग पर बिना खुदाई किए सिर्फ कंक्रीट की नई परत चढ़ा रहा है। इससे सड़क की ऊँचाई इतनी बढ़ गई है कि यह आसपास की दुकानों और मकानों से लगभग एक फीट ऊपर हो चुकी है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जल निकासी और फुटपाथ जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। इस पर मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से सड़क निर्माण के मानक प्रस्तुत करने को कहा।
इसके साथ ही अदालत ने टिप्पणी की कि “पुरानी सड़कों को खोदे बिना उन पर नई परतें चढ़ाना आम प्रथा बन चुकी है। इससे सड़कें मकानों और दुकानों से ऊँची हो जाती हैं और बारिश में पानी भरने की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिति में प्रशासन हाथ खड़े कर देता है, जो गलत है।”
सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता जयंत प्रकाश पटेल मंगलवार को पेश हुए। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
क्या पानी पीकर घट सकता है कोलेस्ट्रॉल? जानें सही मात्रा और फायदे”
हेमा मालिनी को कैसे मिली थी अपनी पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर'?
'आ रहा हूं तेरे घर'… नेहा धूपिया के कमेंट पर मनीष पॉल का रिप्लाई फैंस को आया पसंद
कोटा में सख्त सुरक्षा के बीच आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
कोच सचिन सावंत की सलाह, हाई-वोल्टेज मुकाबले में ज्यादा दबाव न लें भारतीय खिलाड़ी