कैनबरा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बारिश ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बुधवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले Batsman ी करने का निमंत्रण दिया. Indian टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई और 3.4 ओवर में 35 रन जोड़ दिए. चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया. 5वें ओवर की समाप्ति पर बारिश शुरू हो गई और जब रुकी तो मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया.
इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने मात्र 35 गेंदों में 62 रनों की चमकदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 97/1 था, तभी आसमान में काले बादल छा गए और एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई और खेल रोक दिया. हालांकि, इसके बाद बारिश नहीं रुकी और अंपायरों ने मुकाबला रद्द घोषित कर दिया.
बारिश से बाधित यह मैच भले ही परिणाम नहीं दे सका, लेकिन Indian Batsman ़ों के तेवरों ने दर्शकों को आने वाले मुकाबलों के लिए रोमांचित जरूर कर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

400 से अधिक स्टार्टअप्स के साथ भारत एक ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी हब के रूप में उभर रहा : सीईआरटी-इन के महानिदेशक

ट्रेनिंग सेशन में हादसा, गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर की मौत

₹50 हजार से सीधे ₹1,00,000 पहुंच जाएगी सैलरी! 8वें पे कमीशन का पूरा कैलकुलेशन समझिए

PM मोदी पर राहुल गांधी के बयान का सपा नेता अबू आजमी ने किया समर्थन, बोले— 'वोटों के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा'

Jokes: एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं? बीवी– अजी छोडो भी टकला– अरे बता ना!! पढ़ें आगे





