हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने वन स्टॉप सेंटर हरिद्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर में आने वाले केस किस प्रकार के हैं, उनका निस्तारण कैसे किया जा रहा है कि पूरी जानकारी ली। वन स्टॉप सेंटर में तैनात कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली गई। सेंटर की साफ सफाई के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की गई। एमटीएस द्वारा काम सही से नहीं करने के कारण उसको पद से हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। केंद्र प्रशासिका को निर्देश दिए कि सभी सामान की सूची बनाकर प्रस्तुत करे क्या सामान उपलब्ध है। वर्तमान तक कितनी पीड़िता आईं, इसकी जानकारी ली। कंप्यूटर का रख-रखाव सही से करने और रिपोर्ट ऑनलाइन करने के निर्देश प्रशासिका को दिये।
कामकाजी महिला छात्रावास का निरीक्षण भी सीडीओ ने किया। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था विभाग द्वारा सही कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल और केंद्र प्रशासिका श्रीमती लक्ष्मी उपस्थित रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
असम में बनेगा आईआईएम, पूर्वोत्तर में शिक्षा का नया सवेरा : अमित शाह
एशिया कप : जब भारतीय गेंदबाज ने सिर्फ चार रन देकर झटके 5 विकेट
दीपावली और छठ पर यात्रियों को बड़ी सौगात, 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी : अश्विनी वैष्णव
अखिलेश यादव लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का कर रहे प्रयास: चौधरी भूपेंद्र सिंह
नारायण श्रीधर बेंद्रे : भारतीय चित्रकला के युगपुरुष, रंगों के जरिए दिलाई वैश्विक पहचान