वाराणसी, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 की जर्जर सड़कों और जल-जमाव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी की आंबेडकर वाहिनी और नेशनल इक्वल पार्टी के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने जल-जमाव के बीच कमल का फूल खिलाकर नगर निगम एवं सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया।
आंबेडकर वाहिनी के नेता अमन यादव ने कहा कि जनता की पीड़ा को दिखाने के लिए प्रदर्शन के दाैरान सड़क पर भरे गड्ढों में स्नान किया गया और कमल का फूल खिलाया गया। भाजपा के लोग नगर निगम, विधानसभा, केंद्र सरकार तक बैठे हैं लेकिन ककरमत्ता वार्ड में किसी की नजर नहीं पड़ती।
नेशनल इक्वल पार्टी की अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि यह चेतावनी है, जल जमाव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरुण यादव, संदीप यादव, अनुपम पांडे, नितिन प्रसाद, राजू यादव और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
शनिदेव का नाम` लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
Rajasthan: भजनलाल सरकार इन लोगों से करेगी वसूली को लेकर सख्ती, इसकी बढ़ा दी है अवधि
भारत` के किस` राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
Teacher's Day : शिक्षक का सम्मान करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके संदेश को जीवन में उतारना है: देवनानी
`5` सालों में` करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले