बेंगलुरु, 17 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तगड़े मुकाबलों में एक मैच शुक्रवार, 18 अप्रैल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ने के लिए आरसीबी तैयार है. यह बात अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम की तैयारियों और रणनीति को लेकर बात करते हुए कही.
पंजाब के खिलाफ तैयारी को लेकर भुवनेश्वर ने कहा, “हमारी तैयारी हमेशा की तरह है, इसमें कुछ अलग नहीं है. हम जो भी किसी भी टीम के खिलाफ करते हैं, वही करेंगे. चिन्नास्वामी को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब विकेट पहले जैसा नहीं रहा. वजह पता नहीं, लेकिन हां – चाहे पहले बल्लेबाज़ी करें या गेंदबाज़ी, शुरुआती ओवरों में विकेट को परखेंगे और फिर उसी के अनुसार रणनीति तय करेंगे.”
हैजलवुड और अपने गेंदबाजी रोल को लेकर भुवी ने कहा, “हमारा रोल तय नहीं रहता. आमतौर पर मैं और हैजलवुड नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हैं और डेथ ओवर्स में भी. लेकिन यह हर मैच में थोड़ा बदलता है. यह इस पर निर्भर करता है कि शुरुआती ओवरों में क्या स्थिति बनती है और विपक्षी टीम कैसे खेल रही है. अनुभव होने के कारण हम दोनों की कोशिश होती है कि ज़्यादा से ज़्यादा विकेट लें और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें.”
हैजलवुड के प्रदर्शन पर बात करते हुए भुवी ने कहा, “वो बहुत अच्छा कर रहा है. सबसे अच्छी बात है कि वो शांत रहता है, यही टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़रूरी होता है. जब टीम हारती है, तो घबराना आसान होता है, लेकिन हैजलवुड ने ऐसा नहीं किया. हमने दो मैच हारे, लेकिन वो हमेशा एक जैसा रहा, जीत हो या हार.”
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⑅
IPL 2025: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बने टिम डेविड