नैनीताल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल की ओर से आयोजित किए जा रहे “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” के चौथे दिवस का आयोजन गुरुवार को पूरे उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान कैडेटों ने 35 किलोमीटर की नौकायन यात्रा पूरी करते हुए अब तक की कुल दूरी को 123 किलोमीटर तक पहुंचा दिया, जो उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और टीम भावना का प्रमाण है।
गुरुवार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौकायन के साथ कैडेटों को सीमनशिप, बोट रिगिंग और आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर बाढ़ के दौरान बचाव कौशल का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इसके अतिरिक्त एक विशेष दल को ट्रैकिंग हेतु टिफिन टॉप भेजा गया, जहां उन्हें टीम वर्क और निर्णय क्षमता को व्यवहार में लाने का अवसर मिला।
पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने के िलए कैडेटों ने ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से प्रशंसा प्राप्त हुई। नाटक के उपरांत सभी कैडेटों ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने शिविर की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को निभाना ही एक आदर्श सैनिक और सजग नागरिक की पहचान है। कैडेटों ने इस समन्वय का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिविर संचालन में लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, विक्रांत सिंह, रवि कुमार, सतीश शर्मा तथा सनी कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत
Delhi Monsoon News: उमस वाली गर्मी आज होगी और भी ज्यादा, 13 से बरसेंगे बारिश
Vi ने निकाला Jio और Airtel का तोड़! दिनभर बिना लिमिट चलाओ इंटरनेट, फायदा 5G यूजर्स तक सीमित नहीं
बेंगलुरु में नहीं बल्कि, अब इस शहर में होंगे मैच, भगदड़ कांड के बाद लिया गया बड़ा फैसला